पिंडरा।
विधायक डॉ अवधेश सिंह ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय कठिराव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयी शैक्षणिक वातावरण ठीक मिलने पर अध्यापकों की पीठ थपथपाई लेकिन एमडीएम के तहत बच्चो को दूध न मिलने पर ग्राम प्रधान को नसीहत दी।
मंगलवार को सुबह 11 बजे अचानक पहुचे विधायक ने कठिराव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम के तहत बने चावल दाल को चखा और बच्चो से फल और दूध मिलने के बारे में पूछा तो बच्चो ने फल मिलने की बात कही और कहाकि दूध कभी नही मिलता। जिसपर विधायक ने उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को फटकार लगाई और बच्चो को एमडीएम मीनू के तहत गुणवत्तापूर्ण ढंग से खाना व दूध देने के निर्देश दिए। इसके बाद बच्चो से कुछ प्रश्न पूछे जिसपर सही जबाव मिलने पर पीठ थपथपाई। तत्पश्चात सरकार द्वारा दिये गए निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू पटेल, प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर यादव, नन्हकू दूबे, अनुज सिंह, दिलीप सिंह, अभिषेक राजपूत व संतलाल यादव समेत अनेक लोग रहे।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।