पिंडरा।
सांसद वीपी सरोज ने कहाकि आने वाले दिनों में उद्योग व रोजगार देने में पिंडरा विस् सभा अग्रणी भूमिका में होगा। अमूल प्लांट, फ़ूड पैकेजिंग व होम्योपैथी कॉलेज के साथ सीआरपीएफ सेंटर रोजगार के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष साधन होंगे।
एग्रो पार्क करखियाव में निर्माणाधीन फ़ूड पैक पैकेजिंग सेंटर व अमूल प्लांट के निरीक्षण पश्चात सांसद वीपी सरोज व विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि दोनों कार्य तय समय मे पूर्ण होंगे और इससे उद्योग को एक नई दिशा मिलेगी। प्रत्यक्ष रूप से एक हजार व अप्रत्यक्ष रूप में 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। अमूल दूध प्लांट से जुड़े लोग अभी से पूर्वांचल व वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादक संघ का गठन कर रोजगार सृजन के क्षेत्र में पहला कदम उठाया है। लोकसभा चुनाव के पूर्व दोनों प्लांट चालू होने का दावा किया। रामपुर में 50 करोड़ की लागत से बन रहे 50 बेड के होम्योपैथी कॉलेज देर होने पर कहाकि कुछ किसानों ने मुआवजा को लेकर कोर्ट चले गए हैं। जिसमे प्रशासन द्वारा काउंटर लगाया है जल्द ही किसानों के समस्या का समाधान होगा और निर्माण कार्य चालू होंगे। थाना गांव में 30 एकड़ में बन रहे सीआरपीएफ सेंटर का कार्य भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहाकि आने वाले दो वर्ष के अंतराल में विस् क्षेत्र में चल रही सभी परियोजनाये पूर्ण दिखेगी। इस दौरान अमूल प्लांट व फ़ूड पैकेजिंग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी के अलावा क्षेत्रीय लोग रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत