पिंडरा।
राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष शिक्षकों के मध्य कराई जाती है। वर्ष 2020-21 में चतुर्थ कहानी सुनाओ प्रतियोगिता आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर रखी गई थी।शहीदे आजम उधम सिंह की कहानी की प्रस्तुति दी।वाराणसी जनपद के कमलेश कुमार पाण्डेय सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी ने पिंडरा शहीदे आजम उधम सिंह पर कहानी प्रस्तुत कर प्रतियोगिता जीत कर जनपद का मान बढ़ाया था। कोरोना काल के कारण उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2022-23 में 30 अगस्त को प्रदान किया जाएगा। इससे पूर्व अभी हाल ही में इन्हें कला क्राफ्ट व पपेट्री विधा से शिक्षण के बेहतर परिणाम निकालने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया है।
More Stories
एशिया के ताकतवर ब्यक्ति ने किया ध्वजारोहण
परीक्षा के पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
गणतंत्र दिवस पर शान से फहरा तिरंगा