ऑप्टिकल फाइबर लाएं बिछाते समय क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइन, ग्रामीण परेशान


पिंडरा।
सिंधोरा स्थित पेयजल नलकूप के पाइप लाइन में एक कम्पनी द्वारा ऑप्टिकल फाइबर लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ो घरों में जलापूर्ति बढ़
बाधित हो गई। शुद्ध जलापूर्ति न होने से सिंधोरा बाजार के लोगों में तीब्र आक्रोश है।
सिंधोरा से आठ गांवो में जलापूर्ति होती है। लेकिन मेन पाइप लाइन के ऊपर से एयरटेल कम्पनी का ऑप्टिकल फाइबर लाइन ठीकेदार द्वारा बिछाते समय पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति 8 दिनों से ठप हो गई। ग्रामीणों के शिकायत पर जलनिगम के अधिकारियों द्वारा उक्त ठीकेदार से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन ठीक कराने का दबाव बनाया तो वह रविवार से काम करना तो शुरू तो किया लेकिन जलनिगम विभाग के द्वारा समन्वय न होने से कार्य शुरू नही हो पाया। ठीकेदार व जलनिगम के अधिकारी एक दूसरे के ऊपर असहयोग करने का आरोप लगाते रहे। लेकिन दोनों के बीच छिड़े वाक युद्ध मे निरीह जनता परेशान है। लगभग 150 मीटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से हजारो की आबादी शुद्ध पेयजल के लिए हैंडपंपों पर लाइन लगा रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी यदि अविलम्ब क्षतिग्रस्त पाइप लाइन ठीक नही किया गया तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। उपभोक्ता सोनू मोदनवाल ने बताया कि शुद्ध पेयजल दायर से लाने के लिए विवश है।

Share this news