पिंडरा।
जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में शत प्रतिशत सफलता हासिल की। प्राचार्य पी के सिंह ने बताया कि कक्षा 12 की परीक्षा में 74 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमे सभी पास हुए। विज्ञान वर्ग में आराध्या ने 94.60 फीसदी तथा आतिथ्य व पर्यटन में शालू सोनकर ने 95 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया।
वही 10 वी की परीक्षा में भी सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। कक्षा में 42 छात्रो में सभी 90 फीसदी के अधिक के अंक के साथ उत्तीर्ण हुए। जिसमे दीपका सिंह ने 95.6, शाकिब अली 95.6, प्राची यादव 94.80 फीसदी अंक प्राप्त किया।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।