पिंडरा।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तत्वाधान में आजादी का महोत्सव कार्यक्रम के तहत तहत एग्रो पार्क करखियाव में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के बैनर तले दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें कर्मचारी निगम से जुड़े 90 व अन्य 45 कर्मचारियों के विभिन्न रोगों की जांच के साथ निशुल्क दवा दी गई। अंतिम दिन शुक्रवार को शिविर के दौरान एग्रो पार्क के कर्मचारियों के आंख, कान, नाक के अलावा सुगर व बीपी की जांच की गई। जिसमें आँख, नाक कान के गंभीर रूप से ग्रसित मिले। वही सुगर व बीपी के 23 लोग गंभीर मिले। जिन्हें कर्मचारी निगम अस्पताल के लिए रेफर किया गया। डॉ आंतरिक, डॉ अनिल कुमार , साधना यादव, शम्भू प्रसाद टीम के उपस्थित रहे। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ इंडस्ट्रीज के प्रबंधक कमल अग्रवालने ईएसआई द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।और कर्मचारियों को जागरूक किया।
More Stories
डा गुफरान जावेद को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ काशी प्रान्त का संयोजक बनाया गया
अवधेश राय हत्याकांड में गवाहों को जारी हुआ सम्मन
शिक्षकों व आगनवाड़ी कार्यकर्ती को दिया गया प्रशिक्षण एक साथ 10 फरवरी को सभी बच्चों को खिलाई जाएंगी कीड़ी की दवा।