सहकारी समिति कर्मचारियों नें पीसीएफ कार्यालय पर दिया धरना

वाराणसी।
सहकारी समिति कर्मचारियों नें सोमवार को पीसीएफ कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन कर धरना दिया ।
कर्मचारियों के धरने को सम्बोधित करते हुए साधन समिति सचिव परिषद वाराणसी के जिलाध्यक्ष ॠषि सिंह ने कहा कि विगत कई वर्षों से धान व गेहूँ खरीद में कमीशन आदि के भुगतान को लेकर समिति कर्मचारी काफी परेशान है। समिति कर्मचारियों को इन्हीं सब कमीशन से बेतन मिलता है। इसके बावजूद भी जिला प्रबंधक समितियों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जबकि कई बार पत्र व मौखिक अनुरोध किया जा चुका है। विगत सोमवार 11 जुलाई को यूनियन के अध्यक्ष ऋषि कुमार सिंह ने पत्र द्वारा अनुरोध करते हुए चेतावनी दिया था कि यदि एक सप्ताह के अन्दर भुगतान नहीं किया गया तो बाध्य होकर हमलोगों को 18 जुलाई को धरना प्रदर्शन करना पडेगा। जिला प्रबंधक की अनुपस्थिति में क्षेत्रीय प्रबंधक नें कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि मैं आप लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराऊगा । उनके आश्वासन पर कर्मचारियों नें 15 दिनों में भुगतान नहीं होनें पर ब्यापक आन्दोलन की चेतावनी दिया। धरने में मुख्य रूप से ऋषि कुमार सिंह, अनिल दूबे, प़्रशान्त सिंह, अरबिंद दूबे, अखिलेश यादव, इन्दूप़्रताप सिंह, जितेन्द्र यादव, दुर्गा मिश्रा, बिभूति नारायणन श्रीवास्तव आदि लोग शामिल थे ।

Share this news