गाजीपुर:लखनऊ में केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान द्वारा आयोजित आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पर लोक शिकायत एवं निराकरण विषय संगोष्ठी व 75 लोगों को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीजीपी सूर्य प्रकाश शुक्ला, वर्तमान कमिश्नर इनकम टैक्स और आयोजकों में केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्था के नेशनल चेयरमैन श्री गोपाल राय ने स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया।जिसमे शेनेटाइजर मैन निशान्त सिंह जो गाजीपुर जिले से आते है कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित हुए।जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि निशान्त सिंह की समाजसेवा से प्रभावित होकर भारत सरकार ने 2022 में पद्मश्री के लिए नॉमिनेट भी किया था युवा जोश और अलग करने की चाह रखने वाले खुद अपने हाथों से 5 लाख से ऊपर की आबादी को एक छोटी सी टीम बना कर सेनेटाइजेशन के कार्य को बेहतरीन ढ़ंग से पूरे गाजीपुर जिले में किया निशान्त सिंह ने 135 दिनों की अनवरत कोरोना काल मे समाज के हर वर्ग के लिए बेहतरीन कार्य किये जिससे उनकी एक अलग पहचान शेनेटाइजर मैन के रूप में उत्तर प्रदेश ही नही पूरे भारतवर्ष में चर्चा का विषय है। गाजीपुर के लिए हर्ष का विषय और एक ऐसे समाजसेवी जिन्होंने निस्वार्थ होकर कार्य किया जो कि पूरे भारत में मिसाल बन गया आज हर जगह निशान सिंह की चर्चाएं होती है शायद ऐसे महामानव धरती पर कम पैदा होता है सलाम है ऐसे महामानव को जो आज भी जमीन से जुड़ा है और गरीबों के मसीहा कह जाते हैं निशान सिंह गाजीपुर जिले में एक बड़ी मिसाल इन्होंने दी है
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।