पिंडरा ।
वेदांता समूह व अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सामाजिक पहल के अंतर्गत वाराणसी जनपद में 145 नन्द घर संचालित किए जा रहे हैं जिसमे देख रेख का कार्यक्रम की जिम्मेदारी हुमाना पीपल टू पीपुल इंडिया संस्था को सौंपी गई है। जिसके अंतर्गत नंद घर परियोजना जनपद वाराणसी के ब्लॉक पिंडरा के ग्राम गंगापुर नंदघर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीपीओ विजय कृष्ण उपाध्याय रहे। बाल विकास परियोजना के सहयोग से 18 नन्दघर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के सहयोग से अवार्ड एंड रिवार्ड प्रोग्राम का आयोजन किया गया और नंदघर चाभी सौंपी गई। इस दौरान प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाली सभी एक्टिविटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । स्वास्थ्य , शिक्षा ,पोषण , और कौशल विकास के बारे में जानकारी दी गई। महिला सुपरवाइजर शीला और अनीता के द्वारा 12 नंदघर की कार्यकर्ताओ को आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया। उसके बाद नन्हे मुन्हे बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस दौरान जिला समन्वयक भानु सिंह, चिराग यादव , संदेश , हनुमान अभिषेक व ममता समेत लोग रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान लालचंद व संचालन अभिषेक मिंश्र ने किया।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।