पिंडरा।
गत दिनों फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा -कठिराव मार्ग पर रामपुर (बिबिरछा ) गांव के सामने पिकअप के धक्के से साईकिल सवार व किसान संतोष कुमार के मौत के मामलों को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम पिंडरा को सोमवार को पत्रक देकर किसान बीमा सहित अन्य लाभ देने की मांग की।
एसडीएम को दिए पत्रक में कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू के नेतृत्व में कांग्रेसी व ग्रामीण गत दिनों फूलपुर के हिवरनपुर निवासी किसान संतोष कुमार के मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष, किसान बीमा समेत अनेक लाभ देने का आश्वसन दिया था। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सूचना लेने भी मृतक के घर नही पहुचा। कांग्रेसियों ने परिवार आर्थिक हालत ठीक न होने का हवाला देते हुए आर्थिक सहायता व बीमा धन को अबिलम्ब दिलवाने की मांग की।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार, उमाकांत , विकास यादव, लक्ष्मीकांत, राकेश कन्नौजिया, शिवकुमार, रिशु सिंह, रविंद्र कुमार, संदीप मौर्य, राहुल चौधरी, विनोद यादव व प्रदीप समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।