कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर गिनाए विकास कार्य।
पिंडरा।
पिंडरा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा व प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने कहाकि पिंडरा ब्लॉक का आदर्श ब्लॉक बनाना और हर सुविधाओ से पूर्ण करना मेरा उद्देश्य है। इसके लिए लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं।
उक्त बातें पिंडरा ब्लॉक प्रमुख ने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर क्षेत्रीय पत्रकारो से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने बताया कि 40 ग्राम सभाओं में इंटरलॉकिंग का कार्य और 1000 स्ट्रीट लाइट लगवाने के साथ तहसील व ब्लाक परिसर में हाईमास्ट लगवाया गया।
यही नही बल्कि तहसील ब्लॉक परिसर के अलावा थाना सिंधोरा,फूलपुर,ओदार चौराहे पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी।साथ ही गंगापुर पीएचसी में टाइल्स इंटरलॉकिंग, रंगरोगन पेयजलापूर्ति बैठने के लिये ब्रेंच की व्यवस्था की गयी। औऱ ब्लाक सभागार और ब्लाक प्रमुख कक्ष की मरम्मत और वातानुकूलन का कार्य भी हुआ। और ब्लॉक तक पहुँचने के रास्ते और मुख्यद्वार का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा ब्लॉक परिसर मे एएनएम सेंटर का कायाकल्प किया गया। अब तक करोड़ो रूपये खर्च कर भौतिक संसाधन को सुदृढ़ किया गया।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने बताया आने वाले समय में प्रदेश व केंद्र की समस्त योजनाओं को जनता तक पहुचाने का प्रयास करूंगा।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत