बाल संसद के गठन पर छात्रो में दिखी उत्सुकता


एक पदों पर कई छात्रो के खड़े होने पर हुआ मतदान
पिंडरा।
शासन के मंशानुरूप सोमवार को पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जमापुर में बाल संसद का गठन किया गया। इस दौरान एक ही पद के लिए कई छात्रों के खड़े हो जाने पर मतदान की प्रक्रिया अपनाई गई। मतदान के दौरान छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा और प्रत्येक पद के उम्मीदवारों ने अपने स्कूल के प्रति बिचार रखने के साथ लक्ष्य को बताया। कुल 188 छात्रों में से 155 छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। गिनती के बाद परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें प्रधानमंत्री रितेश वर्मा , उपप्रधानमंत्री नैंसी वर्मा, शिक्षा मंत्री प्रिंस वर्मा, स्वास्थ्य व सफाई मंत्री रौनक वर्मा, जल व पर्यावरण मंत्री कृष्णा पटेल, अभिषेक पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री अभिषेक , सांस्कृतिक व खेल मंत्री- खुशी, आरजू व सृष्टि को घोषित किया गया। इसके अलावा मेहंदी वर्मा, नैंसी, आराध्या,गणेश, अमित पटेल, सुहानी व आयुष को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया।
इस दौरान बच्चो ने निर्वाचित होने पर एक दूसरे को बधाई दी और साथ मे मिलकर स्कूल के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद पटेल, प्रधानाध्यापक विनोद कश्यप, संजय गुप्ता, अरविंद वर्मा, डॉ राजीव गौतम, तेजबहादुर, सरिता वर्मा, अवधेश पटेल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share this news