नागरिक की शिकायत पर जब्त जेसीबी को मोटी रकम लेकर छोड़ा।
पिंडरा।
आपदा में भी अवसर ढूंढ लेने का तरीका सीखना हो तो एक पुलिस से बेहतर कोई नही बता सकता। दूसरे के लिए विपत्ति पुलिस के लिए कमाई का जरिया बन जाता है।कुछ ऐसा ही कारनामा फूलपुर पुलिस ने
कर दिखाया।
बताते हैं कि फूलपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी एक युवक तीन दिन से दिन रात अवैध खनन होने व ट्रैक्टर के आवाजाही से परेशान होकर पुलिस को फोन कर कार्यवाही की गुहार लगाई। रात्रि में ही मौके पर पहुची पुलिस से भी दबंग जेसीबी मालिक उलझ गया लेकिन किसी तरह जेसीबी को भोर में थाने लेकर आई लेकिन कतिपय पुलिसकर्मियों के मिली भगत से थाने को उक्त जेसीबी को उस समय छोड़ दिया गया जब एसपीआरए व सीओ थाना दिवस के तहत फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। बताते हैं कि उक्त जेसीबी को छोड़ने में पुलिस ने लम्बी रकम ली। वही इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर ने अनभिज्ञता जताई और कहाकि दोपहर तक हम वीआईपी ड्यूटी में थे।
More Stories
वाराणसी में मिट्टी की खुदाई करते समय प्रकट हुए भगवान शिव, खबर मिलते ही उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बूथ स्तर पर मजबूत संगठन बनाएगा अपना दल कमेरावादी
टीबी से ग्रसित 15 रोगियों को दी पोषण पोटली अब गावो में चलेगा टीवी मुक्त अभियान।