लोहिया कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष चंदन कुमार व महामंत्री आशीष पटेल निर्वाचित

गहमागहमी के बीच छात्रसंघ चुनाव संपन्न,नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाया शपथ

रोहनिया- डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरव तालाब का छात्र संघ वार्षिक चुनाव शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। सुबह 8 बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हुआ। सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के लिए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पैर पकड़कर वोट मांगते हुए दिखाई पड़ रहे थे।गहमा गहमी के बीच 2 बजे तक मतदान संपन्न हो गया। मतगणना का कार्य 2:45 पर शुरू हुआ वहीं परिसर के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक के अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत की गणना के साथियों के पक्ष में नारेबाजी करते हुए दिखाई पड़ रहे थे मतगणना के लिए 5 टेबल बनाये गये थे।छात्र संघ चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार दुबे ने बताया कि कॉलेज में कुल मतदाता 2562 जिसमें 1341 मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद पर 680 मत पाकर चंदन कुमार विजई घोषित किए गए वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमितांशु सिंह 545 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार 947 मत पाकर जीत हासिल की वही इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सूरज चौहान को को 376 मतों से संतोष करना पड़ा।वही महामंत्री पद पर 502 मत प्राप्त कर आशीष कुमार पटेल विजई घोषित किए गए इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा पटेल को 482 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। पुस्तकालय मंत्री पद पर अवधेश कुमार निर्विरोध चुने गये। नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को कालेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार तथा चुनाव अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार दुबे ने प्रमाण पत्र देते हुए पद व गोपीनीता शपथ की दिलायी नव निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर पर पहुंचाया। अंत में चुनाव सकुशल संपन्न होने पर कॉलेज के प्रबंधक सुशील कुमार गोयल ने चुनाव अधिकारी डॉ सुशील दुबे,सहायक चुनाव अधिकारी डॉ.अखिलेश मिश्रा डॉ.धर्मेंद्र डॉ.के एस पाठक, डॉ अविनाश राय, डीएस पांडेय को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट श्याम सुंदर पटेल

Share this news