वाराणसी :यूपी कालेज में 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया

वाराणसी न्यूज – उदय प्रताप कालेज का नामांकन बुधवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान 16 प्रत्याशियों ने ही नामांकन कक्ष में उपस्थित होकर नामांकन किया। इस दौरान नामांकन करने आये प्रत्याशियों ने जमकर लिंगदोह कमेटी की सिफारिश और आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई। नामांकन के लिए सुबह से ही भोजूबीर, अर्दली बाजार, शिवपुर और आसपास की कॉलोनियों में छात्र इकट्ठा होने लगे थे। खुली छत वाली जीप और बाइकों के काफिले के जरिए प्रत्याशियों ने अपना दमखम भी दिखाया। नामांकन जुलूस के कारण कचहरी, पुलिस लाइन, अर्दली बाजार, महावीर मंदिर और नटिनियादाई रोड पर लगा रहा। है जाम

उडाय प्रताप कालेज के छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 11 बजे से शुरू हुए नामांकन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री के पद पर तीन-तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। वहीं संकाय प्रतिनिधि के पदों पर एक-एक प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया। मतदान 6 मई को होगा और शाम तक परिणाम आएंगे। 

चुनाव अधिकारी डॉ. बनारसी मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद पर सूर्य प्रताप सिंह, उत्तम कुमार सिंह, सुधीर सिंह, उपाध्यक्ष पद पर प्रतीक उपाध्याय, अभय सिंह, विवेक सिंह, महामंत्री पद पर शिवम सिंह, अभिषेक सिंह, प्रशांत सिंह, पुस्तकालय मंत्री पद पर अभिषेक सिंह, दिवाकर पांडेय और हरिओम ने पर्चा भरा है। वहीं विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिए दिव्यांशु सिंह, कला संकाय में सूरज कुमार सिंह, वाणिज्य संकाय में अर्पित कुमार सिंह और कृषि संकाय में हरिकेश मिश्रा ने पर्चा भरा है

Share this news