संचारी व गैर संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर संगोष्ठी


पिंडरा।
मानवाधिकार जन निगरानी समिति /जनमित्र न्यास के तत्वावधान में क्राई के सहयोग से पिण्डरा के राजेतारा में संचारी व गैर संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर संगोष्ठी हुई।
संगोष्ठी में मंगला प्रसाद राजभर द्वारा गैर-संचारी व संचारी बीमारी के अंतर को सरल भाषा समुदाय व किशोरियों को समझया गया तथा अत्यधिक पैकेट बंद खाना का उपयोग बच्चें कर रहे है जो आसानी से गांव गांव में छोटी- छोटी दुकान में पर्याप्त मिल जाता है । जिसमें सभी पैकेट पर पोषक तत्व का मानक व सावधानियां नही लिखा होता हैं । संचारी बीमारी पर आशा संगिनी कावेरी देवी द्वारा भी प्रकाश डाला गया। बीसीपीएम विजय बहादुर यादव द्वारा संचारी बीमारी पर विस्तृत प्रकाश डाला गया कि कितने प्रकार कि कौन-कौन सी बीमारी है । वही मच्छर काटने से कौन कौन सी बीमारी होती है? मच्छर काटने से कैसे बचाव किया जा सकता है ? तथा मच्छर कहा कहा पैदा होता है ?उसे कैसे रोका जा सकता है? अपने खाने-पीने के बर्तन को अन्य जानवरों चूहा, छछूंदर, सुअर, कुत्ता को उस बर्तन को जूठा करने से कैसे रोका जा सकता है ? जो संचारी बीमारी को बढ़ावा देता है ।
पूर्व जिलापंचायत सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता द्वारा संचारी बीमारी नियंत्रण को केंद्र में रख कर गांव में जितना हैंडपंप सोख्ता विहीन है आपसी सामंजस्य बनाकर सभी सोख्ता बनवाया जाएगा । कार्यक्रम जिसमे पीएचसी पिण्डरा के डॉ बी के यादव, स्वास्थ्य परिवीक्षक संजय मिश्रा, मंगला प्रसाद राजभर, संजय राजभर, विनोद कुमार सुनील कुमार, किरन शर्मा आशा तथा आंगनवाड़ी सहित गांव की दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने भागीदारी किया ।

Share this news