पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के बरवा गांव में 24 वर्षीय विवाहिता द्वारा पारिवारिक कलह से फांसी लगाकर जान देने से क्षुब्ध मायके वालों से उसके ससुराल पहुच कर जमकर तोड़तोड़ किया। पुलिस ने पहुचकर किसी तरह शांत कराया।
बताते हैं कि चंद्रेश पटेल की पत्नी गीता देवी सुबह 10 बजे घर के कमरे में लगे पंखे में साड़ी के सहारे लटककर जान दे दी। वही उसे उतार कर परिवार के लोग चिकित्सक के पास ले गए तो उसे मृत घोषित कर दिया। जब इसकी सूचना मृतका के मायके व मधुमखिया कपसेठी निवासी पिता अरविंद पटेल अपने परिवार के साथ पहुचे और गुस्से में चंद्रेश के परिवार को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर तोड़तोड़ की। पुलिस व गांव वालों के हस्तक्षेप पर किसी तरह शांत हुए। वही सूचना पर पहुची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। मृतका का पति करखियाव स्थित एग्रो पार्क के एक फैक्ट्री में काम करता है। चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उससे एक लड़का है। वही तहरीर के आधार पर पुलिस ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में रही। मृतक
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार