पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर-मंगारी मार्ग पर दल्लीपुर के समीप सब्जी बेचकर लौट रहे बाइक सवार किसान की हाइवा से भिड़ने से मौत हो गई। घटना सुबह 9 बजे की है। मौत के कई घण्टे बाद उसकी शिनाख्त हो पाई।
थाना लोहता के गोपीपुर निवासी राजेश पटेल 45 वर्ष मंगलवार को पिंडरा सब्जी मंडी से बोरा सब्जी बेचकर बाइक से जा रहा था। दल्लीपुर गांव के समीप पहले से खड़े हाइवा में पीछे से जा भिड़ा, जिससे हेमलेट न पहनने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। जब तक पुलिस व आम लोग उसे हॉस्पिटल ले जाते उसकी रास्ते मे मौत हो गई। पुलिस को शिनाख़्त करने व परिजनों को दोपहर 2 बजे थाने पहुचने पर शव को पीएम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी उषा देवी ने बताया कि वह कभी चंदुवा सट्टी तो कभी राजातालाब तो कभी पिंडरा सब्जी बेचने जाते थे। हम लोगों को इसकी जानकारी नही थी कि वह कहां आज जा रहे है। मृतक को एक बेटा व एक बेटी है।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार