पिंडरा।
शासन के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत पिंडरा विकास खण्ड के तीन स्कूलों की मान्यता खत्म होने के बावजूद स्कूल चलते हुए मिलने पर बीईओ ने फूलपुर पुलिस को तहरीर दी। जिससे स्कूल संचालकों में खलबली मची हुई है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मंगरु राम मंगलवार को क्षेत्र के प्राइवेट स्कूलों के जांच के लिए निकले। इस दौरान आदर्श सरस्वती ज्ञान मन्दिर फूलपुर, गीता पब्लिक स्कूल व एमजीएम इग्लिश स्कूल सुरही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में शिक्षण कार्य होते मिला लेकिन अद्यतन मान्यता की कॉपी नही दिखा सके। बीईओ ने बताया कि फूलपुर तो बिना किसी मान्यता के चल रहा था और सुरही के दोनों स्कूल की अस्थाई मान्यता समाप्त हो चुकी है। ऐसे में बंद कराने व एफआईआर दर्ज कराने के लिए फूलपुर पुलिस को तहरीर दी गई। जिससे अब अस्थाई मान्यता के सहारे स्कूल चलाने वालों में हड़कंप मच गया है। वही इस बाबत प्रबन्धको का कहना है कि बिना नोटिस और सूचना के इस तरह की कार्यवाही करना गलत है। मान्यता के लिए ऑनलाईन आवेदन किये गए हैं।
More Stories
फर्जी आईपीएस अधिकारी बन थाना प्रभारी को रौब दिखाना पड़ा भारी, जांच
आराजीलाईन ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसीपी को पत्रक सौंपा
थाना सिन्धोरा पुलिस ने 02 नफर वांरण्टी चन्द्रशेखर उर्फ गुड्डू व सूरज को किया गिरफ्तार