पिंडरा विस् के सैकड़ो बूथों पर रही तीसरी आँख की नजर


पिंडरा। पिंडरा विस् क्षेत्र के 432 बूथों में से इस बार 262 बूथों पर वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई। जिससे की बूथों पर हो रही मतदान प्रक्रिया पर तीसरी अखबार की भी नजर हो। इसके लिए पिंडरा तहसील परिसर में बाकायदा निगरानी सेंटर बनाने के साथ कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।
इस बाबत वेब कॉस्टिंग प्रभारी / नायब तहसीलदार साक्षी राय ने बताया कि पिंडरा विस् क्षेत्र के बड़े मतदान केंद्रों पर वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जिससे मतदान प्रक्रिया में किसी तरह का व्यवधान न पहुचे और सुचारू रूप से मतदान हो सके। उन्होंने बताया कि वेब कॉस्टिंग के दौरान कुछ जगह बीच बीच कनेक्टिविटी छोड़ने की समस्या रही। लेकिन इससे पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने में आसानी रही।

Share this news