मॉडल व सेल्फी पॉइंट बूथ बनकर हुए तैयार


पिंडरा।पिंडरा विस् क्षेत्र में मॉडल बूथ के रूप में 6 मतदान केंद्र होंगे। बूथ को सजाने सवारने में बीएलओ लगे रहे। बताते चलें कि पिंडरा विस् क्षेत्र के 432 बूथों में 6 मतदान केंद्र के दो दर्जन बूथों को माडल बूथ के रूप तैयार किया गया है। जिसमे कई जगह मतदान देने के बाद लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट बनाये गए हैं। पिंडरा विस् क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नथईपुर, सरयू प्रसाद इंटर कॉलेज कठिराव, प्राथमिक विद्यालय दबेथुवा दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज सिंसवा, जूनियर हाईस्कूल बिराव, व कम्पोजिट विद्यालय समोगरा को माडल बूथ के रूप में स्थापित किया गया है। वही पिंडरा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय समोगरा, करखियाव, जाठी, इंटर कालेज पिंडरा, प्राथमिक विद्यालय सुरही, शाहपुर , मरूई और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चितईपुर में सेल्फी पॉइंट बनाये गए। जिससे मतदाताओ में मतदान के प्रति जागरूक हो और लोगों को प्रोत्साहित करें। इस बाबत बीडीओ/ एआरओ शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि मॉडल व सेल्फी बूथ पॉइंट को सजा दिए गए है। अधिक से अधिक मतदान हो इसकी तैयारी पूर्ण कर दी गई है।
सभी बूथों पर पहुची पोलिंग पार्टी
पिंडरा विस् क्षेत्र में स्थापित सभी 432 बूथों पर पोलिंग पार्टी सायं 4 बजे तक पहुच गई। इस दौरान पहले ही तैनात बीएलओ और शिक्षामित्रों ने उनका स्वागत किया और व्यवस्था तथा खानपान में मदद की। जिससे मतदान कर्मी खुश दिखे। प्राथमिक विद्यालय जमापुर के बूथ संख्या 183 के पीठासीन अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्था दिख है। वही नेशनल इंटर कालेज के बूथ संख्या 211 के पीठासीन अधिकारी परमेंद्र सिंह ने बताया कि देखिए अभी तक खाने की व्यवस्था को लेकर कोई सामने नही आया है। शाम तक देखते हैं। वही बूथों पर लाइट, पानी व फर्नीचर की व्यवस्था ठीक रही।
वही इस बाबत एसडीएम/ आरओ पिंडरा राजीव कुमार राय ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के बूथों पर पहुचने की सूचना है। किसी प्रकार की कोई समस्या सामने नही आई हैं।

Share this news