मॉडल बूथों पर बने सेल्फी पॉइंट से युवकों ने ली सेल्फी


पिंडरा। इस बार मतदान के प्रति युवा जागरूक तो लेकिन युवाओ में सेल्फी लेने का भी क्रेज दिखा। युवक हो या युवती सभी मतदान के बाद सेल्फी पॉइंट जाकर सेल्फी लेते दिखे।
बताते चलें कि पिंडरा विस् क्षेत्र में मॉडल बूथ के रूप में 6 मतदान केंद्र स्थापित हुए थे।। पिंडरा विस् क्षेत्र के 432 बूथों में 6 मतदान केंद्र के दो दर्जन बूथों को माडल बूथ के रूप तैयार किया गया था। जिसमे कई जगह मतदान देने के बाद लोगों के लिए सेल्फी पॉइंट बनाये गए थे। पिंडरा विस् क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नथईपुर, सरयू प्रसाद इंटर कॉलेज कठिराव, प्राथमिक विद्यालय दबेथुवा दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज सिंसवा, जूनियर हाईस्कूल बिराव, व कम्पोजिट विद्यालय समोगरा को माडल बूथ के रूप में स्थापित किया गया था। वही पिंडरा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय समोगरा, करखियाव, जाठी, इंटर कालेज पिंडरा, प्राथमिक विद्यालय सुरही, शाहपुर , मरूई और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चितईपुर में सेल्फी पॉइंट बनाये थे। जिससे मतदाताओ में मतदान के प्रति जागरूक हो। मॉडल बूथों पर बने सेल्फी पॉइंट पर युवाओ में सेल्फी लेने की होड़ दिखी। इस बाबत बीडीओ/ एआरओ शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि मॉडल व सेल्फी बूथ पॉइंट मतदाताओ को जागरूक करने के लिए बने थे जो सफल रहे। युवाओ ने खूब उपयोग किया। को सजा दिए गए है। अधिक से अधिक मतदान हो इसकी तैयारी पूर्ण कर दी गई है।

Share this news