पिण्डराई पहुचे एसडीएम, कराया सुलह, करेंगे मतदान


पिंडरा। ‘रोड नही तो वोट नही’ के बहिष्कार के सूचना पर रविवार को पिंडराई गांव पहुँचे एसडीएम पिंडरा के हस्तक्षेप पर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन खत्म करते हुए राजभर बस्ती के लोगों ने चढ़ बढ़कर मतदान करने का संकल्प लिया।
शनिवार को धरने पर बैठे राजभर बस्ती के लोगो के बीच दोपहर में एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय पहुचे और ग्रामीणों व काश्तकार के बीच वार्ता कर 3 फिट का रास्ता खेत मे से दिलवाने का आश्वासन दिया। जिससे ग्रामीण सन्तुष्ट हुए और 7 मार्च को होने वाले मतदान में अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का संकल्प लिया। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि राजभर बस्ती के लोंगो के लिए पीछे से रास्ता है लेकिन आगे आबादी के जमीन पर घर बना लिए जाने से रास्ता नही था। जिसे काश्तकार से सुलह समझौता कर 3 फिट का रास्ता देने पर राजी हो गए। इस दौरान ग्रामीण भी प्रशासन के पहल पर खुशी जताई और कहाकि लोकतंत्र की वजह से आज सुनवाई हुई मतदान कर लोकतंत्र को और मजबूत करेंगे। वही किसान बबलू सिंह व लालचंद वर्मा के प्रति आभार जताया। इस दौरान तहसीलदार न्यायिक रामनाथ, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र पटेल, गोरख राजभर, भैयालाल राजभर, राजकुमार समेत अनेक लोग रहे।

Share this news