लबे सड़क स्थित ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे को पुलिस ने रोका


पिंडरा। वाराणसी जौनपुर मार्ग के लबे रोड स्थित करोड़ो रूपये के ग्राम सभा की जमीन पर रात में कतिपय लोगो द्वारा निमार्ण कार्य कराए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध कर पुलिस से कार्य रूकवाया और निमार्ण न करने की हिदायत दी।
बताते है कि सुरही ग्राम सभा की जमीन को गत वर्ष एसडीएम पिंडरा ने गलत ढंग से दर्ज कराए गए नाम को निरस्त कर ग्राम सभा के खाते में दर्ज करा दिया था। उसके बावजूद विपक्षी द्वारा हाईकोर्ट में वाद दाखिल किया लेकिन वहाँ से भी कोई राहत नही मिली। इसके बावजूद बीती रात मजदूर लगाकर जबरन निमार्ण कार्य कराया जा रहा था। जिसपर ग्रामीणों ने रात में पुलिस को सूचित किया। जिसपर मौके पर कार्य को रोकवाते हुए दोनों पक्षो को थाने बुलवाया। रविवार को सुबह कागजात देखने के बाद इंस्पेक्टर फूलपुर ने जब तक कोर्ट से कोई आदेश नही आ जाता। निर्माण कार्य न करने की सख्त हिदायत दी। बताते हैं कि लगभग 28 विश्वा जमीन की कीमत करोड़ो में है। भूमाफिया किस्म के लोग उसपर कब्जा करने की गिद्ध दृष्टि गड़ाए हुए हैं और रोक के बावजूद कुछ न कुछ निर्माण कराते रहते है।

Share this news