पिंडरा खण्ड के 36 गांवों में चला अभियान


पिंडरा। पिंडरा विकासखंड के औसत से कम मतदान वाले 36 ग्राम सभा में एक साथ जन जागरण अभियान चलाया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, पंचायत व बाल विकास के तत्वाधान में संयुक्त रूप से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को एक साथ 36 ग्राम सभा में गत चुनाव में हुए औसत से कम मतदान को देखते हुए मतदाता जागरूकता रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण महिला पुरुषों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बढ़ चढ़कर के मतदान में हिस्सा लेने की अपील की गई। साथ ही पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प दिलाया गया। ब्लॉक के नोडल प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि रामपुर, बिंदा फूलपुर , चुप्पेपुर, पिण्डराई, समोगरा, गरखड़ा, हीरामनपुर, मानी समेत 36 गांव के मतदान केंद्र पर अधिक मतदान के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Share this news