सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्य वेदांत विभाग प्रो. सुधाकर मिश्र जी को गाण्डीवम् संस्कृत प्रचार समिति, वाराणसी का अध्यक्ष बनाया गया

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के दर्शन संकायाध्यक्ष, निदेशक दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, आचार्य वेदांत विभाग प्रो. सुधाकर मिश्र जी को गाण्डीवम् संस्कृत प्रचार समिति, वाराणसी का अध्यक्ष बनाया गया | समिति के पूर्व अध्यक्ष आचार्य कृष्णचन्द्र द्विवेदी ( पीली धोती जी) तथा समिति के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया | प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. रमेश प्रसाद,प्रो. हरिशंकर पाण्डेय,डा. विनोद राव पाठक, डा. रमेश चन्द्र पाण्डेय, डा. रेणु द्विवेदी डा. विश्वेश्वर देव प्रसाद मिश्र आदि ने प्रो. मिश्र जी को अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई दिया| पं रामबालक शास्त्री जी ने सन् 1964 में इस समिति का स्थापना कीया था | पं कुबेर नाथ शुक्ल, पं जगन्नाथ उपाध्याय, प्रो. करुणापति त्रिपाठी, प्रो. कृष्णचन्द्र द्विवेदी समिति के अध्यक्ष पद को अलंकृत कर चुके हैं| प्रो. सुधाकर मिश्र जी विगत 17 वषोॅ से समिति के उपाध्यक्ष पद पर विराजमान थे|

Share this news