इन त‍िथ‍ियों को होगी सीटीईटी की स्थगित परीक्षा, वेबसाइट पर दी गई पूरी जानकारी

गोरखपुर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के 16 दिसंबर को दूसरी पाली व 17 दिसंबर को दोनों पालियों की निरस्त परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। अब यह परीक्षाएं क्रमश: 17 व 21 जनवरी को आयोजित होगी। बोर्ड ने इसकी सूचना अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस बार यह परीक्षा आनलाइन हो रही है। इसके लिए जनपद में नौ केंद्र बनाए गए हैं।

सर्वर डाउन होने के कारण निरस्त हुई थी परीक्षा

परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हुई थी। पहले दिन पहली की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई, लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान सर्वर डाउन हो गया था। इस कारण 16 और 17 दिसंबर की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। सिटी कोआर्डिनेटर विशाल त्रिपाठी ने बताया कि 16 दिसंबर को पहली पाली की परीक्षा निर्धारित समय 9.30 बजे से शुरू हुई और 12 बजे तक चली। दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन चार बजे तक सर्वर डाउन रहने व तकनीकी गड़बड़ी के कारण जब परीक्षा शुरू नहीं हुई तो सीबीएसई ने परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को सभी परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी।

Share this news