गोरखपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक 3.54 करोड़ के घपले में गिरफ्तार

गोरखपुर

गोरखपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक व मुख्य आरोपित रामनाथ को 3.54 करोड़ के घपले में सीबीसीआइडी की टीम ने रविवार को गोला के बरहजपार माफी गांव से गिरफ्तार किया। प्रबंधक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह है मामला

जिला सहकारी बैंक की सिकरीगंज शाखा पर वर्ष 2012 से 2015 के बीच प्रबंधक के पद पर तैनात रहे रामनाथ ने फर्जी तरीके से 400 लोगों में 3.54 करोड़ ऋण वितरित किया था। शाखा प्रबंधक ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर उरुवा, बेलघाट, सिकरीगंज, खजनी, पिपरौली में रहने वाले लोगों को भी ऋण दे दिया। शिकायत पर हुई जांच में पता पता चला कि अनियमित तरीके से ऋण वितरित करने में जिला सहकारी बैंक के पूर्व महाप्रबंधक रमाशंकर मिश्र, रामनेवास, जयप्रकाश, उप शाखा प्रबंधक कालिका प्रसाद सिंह भी शामिल रहे।

ऐसे हुई ग‍िरफ्तारी

रविवार को विवेचना कर रहे सीबीसीआइडी के निरीक्षक अनिल प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथा बरहजपार माफी स्थित रामनाथ के घर पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले टीम पूर्व महाप्रबंधक रमाशंकर मिश्र, रामनेवास, जयप्रकाश व कालिका प्रसाद सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Share this news