पिंडरा। अमरावती ग्रुप्स के द्वय डायरेक्टर व भाजपा नेता रजनीकांत मिश्रा व रवि प्रकाश पांडेय द्वारा ठंड में जरुरतमंदो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इस वर्ष भी लगभग 1500 असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाकर लोगो के चेहरे पर सुकून व खुशी दिखी। अमरावती ग्रुप्स के द्वय चेयरमैन व भाजपा नेता रजनीकांत मिश्रा व रवि प्रकाश ने कहाकि मानव व मानवता की सेवा करना जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। इस दौरान नलिनीकांत मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, संजय चतुर्वेदी, कृष्ण कांत त्रिपाठी, दूध नारायण दुबे, जगदीश प्रसाद मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा, मनीष चौबे, संजय मिश्रा, शिव शंकर सिंह, जोगेंद्र सिंह, मनीष पाठक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ