संवाददाता सुशील तिवारी की रिपोर्टगाजीपुर:जंगीपुर विधानसभा 376 उत्तर प्रदेश की सबसे बहुचर्चित सीट और भाजपा के दिग्गज और संघ के सबसे खास माने जाने वाले डॉक्टर मुरलीधर मौर्य रेस में सबसे आगे हैं और राजनीतिक पंडित यही अनुमान लगा रहे की टिकट मिलना इनको तय है 2015 में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बनें । 2016 में पार्टी में सैकड़ो की संख्या नवजवानो को जोड़कर भाजपा के जनाधार बढ़ाने का काम किया समय समय पर पार्टी के बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर नेत्र परीक्षण करना एवं दवा और चश्मा वितरण कोविड काल में लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगो को जागरूक करना एवं आवश्यक दवा एवं भोजन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करना । गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर कोविड काल मे ट्रेन से आये हुए विभिन्न प्रान्तो से यात्री गणो एवं कोरोना योद्धाओं को बिस्कीट का पैकेट , काढ़ा , पानी की बोतल और भोजन आदि की व्यवस्था समय समय पर शिविर लगा कर पार्टी द्वारा किए हुए कार्यो को जनता के बीच बताने का कार्य किया । 376 , विधानसभा जंगीपुर सम्प्रति – भारतीय जनता पार्टी से 2022 में जंगीपुर विधान सभा का चुनाव लड़ने हेतु इच्छुक 2016 उप चुनाव एवं 2017 के विधान सभा चुनाव में भी टिकट के लिए अनुरोध किया था मै आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि यदि पार्टी ने मुझे प्रत्याशी घोषित किया तो मै भारी बहुमत से विजय हासिल कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूँगा मैं यह भी विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मैं पार्टी के प्रति आजीवन निष्ठावान रहूँगा |नाम पिता माता जन्मतिथि प्रबन्ध निदेशक पता मोबाइल शैक्षिक योग्यता व्यवसाय पत्नी राष्ट्रीयता सहयोगी प्रतिष्ठान व्यक्तिगत विवरण डा ० मुरलीधर मौर्य श्री चन्द्रदीप मौर्य श्रीमती प्रेमा देवी 01/07/1977 आनन्द लोक अस्पताल , कासिमाबाद , गाजीपुर ग्राम सुकहा , पो0- कासिमाबाद , जनपद गाजीपुर । 07850818181 इण्टरमीडिएट ( बायो . ) , डिप्लोमा इन आप्टोमेट्री / E.T.C.T. चिकित्सक निदेशक ( आनन्द लोक अस्पताल कासिमाबाद ) डा ० सुमन मौर्या ( बी ० ए ० एम ० एस ० ) , निदेशक- स्टार हॉस्टिल , मऊ भारतीय 1- मौर्या बीज भण्डार सहादतपुरा मऊ 2- चन्दा जनरल स्टोर निजामुद्दीनपुर मऊ सामाजिक गतिविधियाँ सन् 1984 से संघ के स्वयं सेवक 1993 से 2000 तक प्रचारक के रूप में कार्य किये व द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित 2003 से कासिमाबाद में चिकित्सा कार्य करते हुए संघ के कार्यकर्ता के रूप में कार्य व समाज सेवा 2004 में जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख गाजीपुर 2008 में सह जिला कार्यवाह गाजीपुर 2012 में जिला व्यवस्था प्रमुख भारत विकास परिषद व सेवा समर्पण संस्थान गाजीपुर व जिला बाल कल्याण समिति गाजीपुर के माध्यम से जनपद में विभिन्न स्थानो पर चिकित्सा एवं सेवा कार्य अनवरत कर रहा हूँ गरीब असहाय मरीजों का प्रत्येक सप्ताह निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण , दवा वितरण एवं मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन तथा लैन्स प्रत्यारोपण विगत कई वर्षो से कर रहा हूँ प्रत्येक बुधवार को सेवा दिवस के रूप में निःशुल्क नेत्र परीक्षण तथा असहाय गरीब मरीजो का मोतियाबिन्द का निःशुल्क ऑपरेशन | रूचिः चिकित्सा , सामाजिक , राष्ट्रीय एवं राजनैतिक कार्यो में विशेष कर सेवा कार्य में । कुशल संगठन कर्ता वक्ता एवं जनता की समस्याओं के समाधान के लिए निरन्तर तत्पर । क्षेत्र के युवाओ को खेल कूद में प्रोत्साहित करना विशेष रूप से कबड्डी मे जंगीपुर विधानसभा भाजपा की सीट पर दावेदारी में सबसे आगे और लोग अनुमान नहीं लगा रहे हैं की विधानसभा में अच्छा काम करेंगे

More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ