वाराणसी में देर रात सीजीएसटी की टीम ने पान मसाला कारोबारी को लिया हिरासत में, भोर तक हुई पूछताछ

वाराणसी

दिल्ली और हरियाणा से आई सीजीएसटी की टीम देर रात लगभग 12 बजे कारोबारी को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई। शहर के एक बड़े होटल में टीम में शामिल अधिकारी भोर तक कारोबारी से पूछताछ करते रहे। जांच अभी चल रही है। सूत्रों की मानें तो टीम शनिवार को कारोबारी के अन्य ठिकानों पर भी धमक सकती है। पांडेयपुर स्थित प्रेमचंद नगर कालोनी में शुक्रवार को एक पान मसाला कारोबारी के घर सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) ने छापेमारी की। इस दौरान करोड़ों रुपये के कर चोरी का मामला सामने आने की संभावना है।

फिलहाल छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर दिया है। सीजीएसटी के महानिदेशक (जांच) के निर्देश पर इंवेस्टिगेशन विंग के अफसर 15 लक्जरी वाहनों से पान मसाला कारोबारी के घर अचानक धमक पड़े और जांच की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान घर और कारखाने में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल को अधिकारियों ने स्विच आफ करा दिया। वहीं कारखाने और घर से आने-जाने पर रोक लगा दिया। अधिकारियों ने निर्माण से संबंधित सभी लेखाबहियों, कंप्यूटर हार्डडिस्क, लैपटाप, बैंक खातों, जमीन संबंधित दस्तावेज, बैंक लाकर से संबंधित दस्तावेज को अपने कब्जे में ले लिया। कारखाने में रखे गए कच्चे माल की खरीद-बिक्री के बिल को लेखाबहियों से मिलान किया जा रहा है। पान मसाला कारोबारी का व्यवसाय जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर है। बनारस में कारोबारी के चार कारखाने-गोदाम है। बनारस में पान मसाला कारोबारी के यहां जांच की कार्रवाई शुरू होते ही अन्य जिलों में पान मसाला कारोबारियों और विक्रे

Share this news