सरकारी जमीन का किया जा रहा है दुरुपयोग डॉक्टर के द्वारा प्रधान के द्वारा जताया गया नाराजगी

वाराणसी थाना फूलपुर अंतर्गत ग्राम सभा कथिराओं में हुई ग्राम प्रधान से बातचीत प्रधान द्वारा गांव के सर्वांगीण विकास के बारे में बताया गया उनके द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र पर एनम वह आशा द्वारा केंद्र पर केवल टीकाकरण ही सुनिश्चित हो पाता है रात्रि के समय या दिन में उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव व कोई अन्य सुविधा नहीं है ना तो उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोई रहता है प्रधान द्वारा बताया गया कि ऐसी स्थिति में लोग 15 किलोमीटर दूर पीएससी बसनी पड़ जाते हैं उनका कहना है कि मैंने अपने ग्राम सभा में सरकारी हॉस्पिटल हेतु प्रस्ताव बना कर दिया वहीं उन्होंने सामुदायिक शौचालय का विजिट कराया साथ साथ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कथिराओं में उक्त जमीन पर खेती की जा रही है डॉक्टर से हुई बातचीत में फार्मासिस्ट ने बताया कि यह खेती यहां रह रहे सफाई जो करता है वही करते हैं प्रधान द्वारा कहा गया कि अगर कोई सुविधा सुनिश्चित होती है तो कहां बनाया जाएगा जिसका विरोध ग्राम वासियों के साथ-साथ प्रधान भी किए प्रेस रिपोर्टर दिनेश कुमार अनल
#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news