शिवपुर का लाल किया भारत मे नाम रोशन

प्रो0 फाइटिंग (खतरनाक खेल)में पूरे भारत मे बनाया पहला स्थान*शिवपुर ।। काशी नगरी एवम धर्मतीर्थ की स्थली माने जाने वाली धरती वाराणसी के शिवपुर थानाक्षेत्र के अहमदपुर सरसवा गाव का रहने वाला किसान का बेटा श्याम विकाश मौर्या पुत्र उमाशंकर मौर्या प्रो0 फाइटिंग खतरनाक खेल में पूरे भारत मे पहला स्थान प्राप्त कर वाराणसी जनपद के शिवपुर का नाम रोशन कर दिया, श्याम विकाश मौर्या यू0पी0से अकेले एम0एम0ए0 ए05(मिक्स मार्सल आर्ट) से सलेक्ट होकर खेलने के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र की धरती पर फाइटिंग खेलने के लिए दिल्ली के रहने वाले गोल्ड मेडलिस्ट अंकित शर्मा से मुकाबला हुआ जिसमें श्याम विकाश मौर्या ने अपनी जीत फाइट में 31,1 से हरियाणा में चेम्पियन सीप में 57किलोग्राम का गोल्ड मेडल प्राप्त किया और जीत हासिल करते हुए पूरे भारत मे अपने जनपद वाराणसी का नाम रोशन किया,श्याम विकाश मौर्या आल इंडिया एनवर्सिटी से किंग बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल तथा उसू में हुए नेशनल फाइटिंग में दो दो बार दो ब्राउन्स सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुका है,यह खिलाड़ी यू0पी से अकेले फाइटिंग खतरनाक खेल खेलने के लिए एकलौता सलेक्ट किया जाता है यह खिलाड़ी आजतक बिना कोच के ट्रेनिंग लिया और अपनी कौशलता के बल पर अपना हौसला बुलन्द करके अपनी रुचि फाइटिंग खेल में हमेशा लगाए रहता है,श्याम विकाश मौर्या के पिता किसान है और हार्ट के पेसेन्ट है लेकिन एक किसान का लड़का होने के नाते अपनी प्रतिभा को अपने दम पर मेहनत करके अपने जनपद वाराणसी का नाम करते हुए अपने माता पिता एवम अपने गाव अहमदपुर सरसवा का नाम काफी रोशन किया वही वाराणसी जनपद के क्रीड़ा अधिकारी RSO सिगरा ने प्रो MMA A5में पूरे भारत मे अकेले गोल्ड मेडल पाने पर काफी बधाईयां दी,यह खतरनाक खेल से खिलाड़ियों को काफी डर लगता है और कोई खिलाड़ी जल्दी इस खतरनाक खेल को नही खेलना चाहते है,वुशु नेशनल मेडलिस्ट,किक बॉक्सिंग,में आल इंडिया यूनिवर्सिटी से बहुत बार गोल्ड मेडल अब तक प्राप्त कर चुका है,आगामी दुबई में होने वाले विश्व स्तरीय फाइटिंग में खेलने के लिए श्याम विकाश मौर्या का सेलेक्शन हो चुका है जो अप्रैल में होगा

Share this news