
पीएम स्थल पर न्याय के गुहार में खड़ा है ओपेन्द्र
पिंडरा। एक तरफ करखियाव को पीएम के आगमन पर कोने को सजाने के साथ एक एक समस्याओं पर मंथन अधिकारी कर रहेपी वही उसी कार्यक्रम स्थल के बगल में स्थापित पेयजल नलकूप का चालक 10 वर्षो से मानदेय न मिलने की गुहार अधिकारियों से गत 5 वर्षों से लगा रहा है लेकिन उसकी सुनवाई तक नही हो रही है।। बताते है करखियाव गांव निवासी ओपेन्द्र नाथ मौर्य करखियाव गांव में एकल ग्राम पेयजल योजना के तहत पानी टँकी में पम्प ऑपरेटर पद पर कार्यरत है। 2009 से तैनात ऑपरेटर को 10 वर्ष से मानदेय नही मिल पाया। इसके लिए वह डीएम से लगायत तहसील दिवस तक गुहार लगा चुका है।लेकिन न्याय नही मिला। वह पीएम कार्यक्रम स्थल पर बुधवार को भी हर आने वाले से न्याय की गुहार में प्रार्थना पत्र के साथ गुहार लगाता दिखा।
More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ