
पिंडरा। विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता,चित्रकला , निबन्ध,फैंसी ड्रेस,रंगोली, प्रश्नोत्तरी,वाद-विवाद व श्लोक प्रतियोगिताओं में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालय से आए हुए प्रतिभागी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सम्मिलित क्षितिज कुमार दीक्षित, दयाराम और अखिलेश कुमार पाल ने प्रतिभागी बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर आकलन कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया।ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी के रमईपट्टी के बच्चों का दबदबा रहा ।उन्होंने निबंध,फैंसी ड्रेस,अंताक्षरी, क्विज,श्लोक में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में जगदीशपुर एवं रंगोली में बरबसपुर का प्रथम स्थान रहा।खण्ड शिक्षा अधिकारी मंगरू राम ने विजेता बच्चों को जनपद स्तर की प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।
More Stories
गाजीपुर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ