तहसील बार पिंडरा का वार्षिक चुनाव मनोज अध्यक्ष व जयचंद महामंत्री हुए निर्वाचित


पिंडरा। तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में मंगलवार को हुए मतगणना के बाद मनोज शुक्ला अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व महामंत्री जयचंद निर्वाचित घोषित किये गए। चुनाव अधिकारी बच्चालाल यादव व मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 316 मत में से 281 मत पड़े थे। जिसमे दो मत अवैध घोषित किये गए। अध्यक्ष पद के लिए आमने सामने खड़े मनोज कुमार शुक्ला को कुल 188 मत व रामभरत यादव को 93 मत मिले। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े राजेश कुमार श्रीवास्तव को 211 व संतोष सिंह को 67 मत मिले। तथा महामंत्री पड़ के लिए खड़े जयचंद को 151 तथा राजेश कुमार सिंह को 128 मत मिले। वही अन्य 8 पदों पर लोग निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। जीत के बाद ढ़ोल नगाड़े संग वकीलों ने पिंडरा तहसिल परिसर स्थित मौनी बाबा आश्रम पहुचे और आशीर्वाद लिया उसके बाद वकीलों में मिष्ठान का वितरण कर ख़ुशी का इजहार किया। इस दौरान वर्तमान बार अध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा, कमलकांत राय, श्रीप्रकाश मिश्रा, पनधारी यादव,सुभाषचंद्र दुबे, प्रितराज माथुर, राजू सिंह, शैलेन्द्र सिंह मीनू , विजय शंकर पांडेय , व अरुण दुबे समेत दर्ज़नो समर्थक वकील मौजूद रहे। निर्विरोध निर्वाचित हुए निम्न पदाधिकारी तहसील बार के वार्षिक चुनाव कनिष्ठ उपाध्यक्ष रुकनुद्दीन, कनिष्क उपाध्यक्ष 5 वर्ष से कम में श्यामशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र प्रसाद, सहायक सचिव प्रशासन राजेश कुमार गौतम , पुस्तकालय प्रशासन राजू सिंह, ऑडिटर विपुल कुमार मिश्र समेत प्रबंध समिति के कुल 10 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

Share this news