1 करोड़ की लागत से माँ कर्णेश्वरी देवी मंदिर का होगा सुंदरीकरण

पिंडरा। पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य योजना के तहत गुरुवार को 1करोड़ 4 लाख 91 हजार की लागत से पिण्डरा ब्लाक के ग्राम सभा चारो स्थित माँ कर्णेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास विधायक डॉ0 अवधेश सिंह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक ने कहाकि माँ कर्णेश्वरी व बाबा विश्वनाथ की कृपा से हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र व मुख्यमंत्री योगी जैसे जनसेवक मिले है जो भारत केगरीब,जरूरतमंद,असहाय लोगो की सेवा कर रहे है, और जन भावनाओ का सम्मान भी करते है। संचालन अजय ऊदल व धन्यवाद मण्डल अध्यक्ष सिंधोरा सर्मेश सिंह ने दिया। इस दौरान डॉ. जे पी दुबे, गोरखनाथ सिंह, जटाशंकर सिंह ने केंद्र सरकार,प्रदेश सरकार व विधायक पिण्डरा द्वारा जनहित में किये गए कार्य को विस्तार से बताया।कार्यक्रम के दौरान देश सेवा में अपना योगदान देने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों की शहादत पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान मंदिर पुजारी राम बाबा महंत, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख संरक्षक रवि सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, संत सिंह, जिलाउपाध्यक्ष पवन सिंह जिलामंत्री फौजदार शर्मा, मनीष पाठक, शैलेश मिश्रा, ग्राम प्रधान रमेश राजभर, अभिषेक राजपूत, अतुल रावत बेलवा ,सूरज सेठ सहित ग्राम प्रधानगण,कार्यकर्ता व गणमान्य रहे। इसके पूर्व क्षेत्रीय जनता द्वारा विधायक का स्वगात जुलूस ढ़ोल-नगाड़ों व पुष्प वर्षा कर किया गया।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news