धान की बिक्री नहीं होने से किसान आक्रोशित आंदोलन की दी चेतावनी

संवाददाता सुशील तिवारी की रिपोर्टधान क्रय न किये जाने से किसान आक्रोशितगाज़ीपुर। किसान आक्रोशित हैं आप उन्होंने कहा कि इसका समाधान काजल नहीं हुआ तो हम आंदोलन करेंगे धान क्रय न किए जाने के कारण आक्रोशित सेवराई क्षेत्र के अमौरा गांव में किसानों ने शासन प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण अमौरा को इस बार केंद्र नहीं बनाया गया है जिससे किसानों को अपने धान विक्रय के लिए बिचौलियों को औने पौने दामों पर देना पड़ रहा है। मालूम हो कि शासन द्वारा 1 नवंबर से ही धान क्रय किये जाने के लिए केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन धान का कटोरा कहे जाने वाले सेवराई तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में किसानों को आज भी अपने खून पसीने की कमाई को औने पौने दामों पर बिचौलियों के हाथों बेचने को विवश होना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र के अमौरा गांव में धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने के कारण सैकड़ों किसानों का हजारों कुंटल धान खुले आसमान के नीचे पिछले 1 महीने से पड़ा हुआ है। किसानों ने उच्च अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस बाबत डिप्टी आरएमओ रतन शुक्ला ने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा सेवराई में 7 नए केंद्र के साथ ही 20 केंद्र खोले गए हैं। अमौरा में रखरखाव की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण केंद्र नहीं बनाया गया है। किसान अपनी समस्या को लेकर जाए कहां चाहे किसी की भी सरकार हो उनको दो चार होना पड़ता है और किसी ने भी ध्यान नहीं दिया भले ही लोग सरकार बात करती है कि हम किसानों के हितेषी हैं मगर ऐसा दिखता नहीं गाजीपुर जिले में किसानों की दशा बहुत ही खराब है और किसान चिंतित है इसी के लिए उन्होंने कहा कि धान कोई जल्दी से हम मंडी में पहुंचाएं और हमें पैसे प्राप्त हो नहीं तो हमारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news