बीएसए ने आधा दर्जन विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, कमियां मिलने पर लगाई फटकार

पिंडरा। बीएसए ने गुरुवार को पिंडरा ब्लॉक के आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया और अनुपस्थित तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों को कड़ी फटकार लगाई। बीएसए सबसे पहले दोपहर 12:30 बजे इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल फूलपुर पहुंचे जहां जहां कम्पोजिट ग्रांट से रंगाई पुताई का कार्य होते मिला जिसपर प्रधानाध्यापक कुँवर पंकज सिंह की पीठ थपथपाई और स्वयं ब्रश लेकर सांस्कृतिक मंच के पट्टी को रंगा। उसके बाद कक्षाकक्ष में शैक्षणिक स्तर को देखने के साथ शिक्षक डायरी देखी। शिक्षक डायरी में कुछ खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय कठेरवा पहुचे। जहा लंच खत्म होने के बाद भी बच्चे खेलते मिले। वही एक अध्यापिका चिकित्सकीय अवकाश पर थी और एक इंचार्ज प्रधानाध्यापक ऑडिट के लिए बीआरसी लिखकर गए मिले। लेकिन जब बीआरसी पर फोन किया तो वह नही पहुचे थे। जिसपर जांच व स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। उसके बाद कम्पोजिट विद्यालय करखियाव व प्राथमिक विद्यालय धनखरी पहुचे । जहाँ रंगाई व बाला पेंटिंग का कार्य होते मिला। लेकिन शिक्षक डेयरी अपूर्ण मिली। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय सुरही व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरही पहुचे। जहाँ बच्चे विश्वनाथ कोरिडोर के लोकापर्ण के तहत शिव बारात निकालने की तैयारी जुटे मिले। जिसपर बच्चो के साथ स्वयं फ़ोटो खिंचाई और शिव बारात को रवाना किया। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय रामपुर पहुचे जहा दो शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिली। पोर्टल से छुट्टी भी नही ली थी। जिसपर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय थानारामपुर द्वितीय पहुचे जहा रंगाई के साथ शिक्षण कार्य होते मिला लेकिन शिक्षक डायरी अपूर्ण मिली। जिसपर डांट पिलाई। बीएसए पौने तीन बजे तक विद्यालयों का निरीक्षण कार्य किया।

#purvanchal_news #up_news #breaking_news #up_news_live #varanasi_news https://www.facebook.com/purvanchalnews.org https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/https://www.instagram.com/purvanchalnewsorg/ https://twitter.com/PurvanchalNewsthttps://twitter.com/PurvanchalNewst

Share this news