जंसा। पंचकोशी तीर्थ धाम में अगहन छठ को लगने वाला प्रसिद्ध लोटा- भंटा मेला इस वर्ष 25 नवम्बर गुरुवार को होगी। राधा-कृष्ण मंदिर के महंत राममूर्ति दास उर्फ मद्रासी बाबा व रामेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आचार्य प0 अनूप तिवारी ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है। उन्होंने अवगत कराया कि स्नान पर्व पर आदि गंगा वरुणा नदी में स्नान कर दर्शन पूजन से कामना पूर्ण होती है। प्रसाद के रूप में यहां बाटी -चोखा,दाल बनाकर भोले बाबा को चढ़ाने के बाद सगे सम्बन्धियों को खाने-खिलाने व मेला देखने का प्रचलन है।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार