पिंडरा। तहसील प्रशासन द्वारा बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी राजस्व वसूली के तहत नहिया में भी बकायेदार की जमीन कुर्क की गई। एसडीएम पिंडरा राजीव कुमार राय ने बताया कि तहसील क्षेत्र के नहिया निवासी शीला देवी पत्नी राजेन्द्र ने जमीन के बैनामा के दौरान स्टाम्प की चोरी की थी।नोटिस के बावजूद जमा न करने पर तहसील द्वारा आरसी जारी हुई थी। उसी क्रम में बुधवार को क्षेत्रीय लेखपाल व अमीन ने शीला देवी के ऊपर स्टाम्प बकाए के 274420 रुपये के सापेक्ष उनकी नहिया की आराजी न0 2039 की 0.6110 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित करते हुए कुर्क करने के बाद बोर्ड लगा दिया गया। अब तक तहसील प्रशासन द्वारा तीन दिनों में 43 बकायेदारों के खिलाफ वसूली व जमीन कुर्क करने की कार्यवाही कर चुका है। जिसमे राजस्व बकायेदारों में हड़कम्प मच गया है।
More Stories
भाजपा सरकार में महिलाओं के स्त्रीत्व और उनके सम्मान को खंडित किया
चोरी के मामले में आरोपित को मिली जमानत
मेनका गांधी के खिलाफ सौ करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करेगा इस्कॉन कोलकाता, भेजा नोटिस