पिंडरा। उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने के क्रम में मिशन प्रेरणा के तहत गुरुवार को पिंडरा विकासखंड के समस्त परिषदीय विद्यालयों में पढ़े बनारस बढ़े बनारस के तहत 2 घंटे तब बच्चों को स्वाध्याय करने के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य पढ़ाया गया। अभिभावकों शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्राओं ने पढ़े बनारस बढ़े बनारस के तहत अपने पाठ्य पुस्तकों का स्वाध्यापन किया। इस दौरान बच्चों ने कहानी, गीत व अपनी पुस्तक को पढ़कर स्वाध्यापन करने के प्रति अपनी रुचि दिखाई। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमापुर में शिक्षकों ने कमल की आकृति में बच्चों को बैठा कर जिस अंदाज और प्रेरणा के साथ स्वाध्यापन बच्चों से कराया उसकी अभिभावको ने प्रशंसा की। बताते चलें कि बच्चो को प्रेरित करने के उद्देश्य जिले के समस्त विद्यालयों में बीएसए के निर्देश पर 2 घंटे तक स्वाध्यापन का कराया गया। इस दौरान फूलपुर, मंगारी, पिंडरा, बाबतपुर, सिंधोरा, गरथमा, पिंडराई , समोगरा अजईपुर समेत अनेक विद्यालय पढ़े बनारस बढ़े बनारस के तहत बच्चों ने किताबें पढ़ी।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP