महिलाएं स्वालम्बी और उद्यमी बने- डॉ ज्योत्सना

बालिकाओ को स्वास्थ्य व पोषण के प्रति किया गया जागरूक।। पिंडरा। श्री बलदेव पीजी कालेज बड़ागाँव के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा पिंडरा स्थित कन्या माध्यमिक विद्यालय पर छात्राओ व ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा ,स्वास्थ ,पोषण पर संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ0 ज्योत्सना त्रिपाठी ने महिलाओ को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहाकि यदि आप शिक्षित होंगी तो आपका परिवार भी शिक्षित होगा। इसलिये आप सब शिक्षा का मूल समझे व खुद के प्रति जागरूक हो। वही दूसरी ब्यक्ता डॉ सुमन सिंह ने कहाकि महिलाएं पूरे परिवार का ध्यान रखती है। लेकिन खुद के प्रति अक्सर लापरवाही करती है, जो उचित नही है आप स्वस्थ होंगी तो ही आपका परिवार स्वस्थ होगा इसलिये स्वास्थ का ध्यान रखे अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को लाये। जिससे आप अपनी सम्पूर्ण जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा सके। वही डॉ0 ऐश्वर्या चौबे ने ग्रामीण महिलाओ को घर मे खाली बैठने की बजाय छोटे छोटे कुटीर उद्योग प्रारम्भ कर की बात कही। कार्यक्रम का संचालन डॉ तनुजा सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि रामु गुप्ता ,शकीला परवीन पुष्पा पाठक डॉ तनुजा सिंन्ह, डॉ ऐश्वर्या चौबे, रविन्द्र नाथ दीक्षित समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this news