वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के पलाही पट्टी बाजार के समीप सोमवार की रात एक तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक और कार में आमने सामने टक्कर हो गयी। हादसे में 2 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलाही पट्टी बाजार के समीप सोमवार की देर रात वाराणसी की तरफ से आ रही कार की टक्कर सिन्होरा की ओर से आने वाली डीसीएम ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को जोरदार आवाज सुनाई पड़ी। दुर्घटना में कार सवार 2 लोग को गंभीर रूप से चोट आई है। घटना के बाद डीसीएम ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी कुलदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से निकलवा कर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजवाया गया।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार