गाजीपुर कोविड टीकाकरण में मोहम्दाबाद अव्वल

गाजीपुर। कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है जिससे अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। इसी कड़ी में जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में दो लाख लोगों का टीकाकरण कर जनपद में ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में प्रथम स्थान लाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। यह कीर्तिमान अन्य लोगों के लिए भी एक संदेश है कि कुशल नेतृत्व और कर्मचारियों के सहयोग मिले तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि सर्वप्रथम जनपद में 60 साल से ऊपर के लोगों में कोविड टीकाकरण शुरू हुआ तब टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी रही। लेकिन जैसे ही 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ तब उनके ब्लॉक के सभी केंद्रों पर जहां भी टीकाकरण होता रहा है। वहां टीकाकरण कराने वालों की लंबी लाइनें देखने को मिली। यहां तक की कभी-कभी लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का सहारा भी लेना पड़ा। लेकिन यहां के आमजन के सहयोग, विभागीय कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा से हमारा हमारा स्वास्थ्य केंद्र ना सिर्फ जनपद में बल्कि पूर्वांचल में दो लाख से ऊपर लोगों का टीकाकरण कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) संजीव कुमार ने बताया कि दो लाख लोगों का टीकाकरण कराने में ब्लॉक के ग्राम प्रधानों और समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा, जिसके चलते गांव गांव में टीकाकरण की टीम भेजकर लोगों को टीकाकरण से संतृप्त कराने का काम किया। उन्होंने बताया कि मोहम्मदाबाद ब्लॉक में 91 ग्राम सभा प्रथम डोज से पूरी तरह से संतृप्त हो चुका है। ब्लॉक में 129652 लोगों ने प्रथम डोज एवं 69735 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। आने वाले दिनों में पूरा प्रयास होगा कि जितने भी बचे हुए लोग हैं उनका भी टीकाकरण शत-प्रतिशत कर लिया जाए। बताते चलें कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में 177940 और कासिमाबाद में 167278 लोगों का टीकाकरण कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

Share this news