श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा, सीएम योगी की मौजूदगी में शुरु हुआ प्राण प्रतिष्ठा एवम अनुष्ठान

वाराणसी। कनाडा से लाई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा श्री काशी विश्वनाथ धाम में पुनर्स्थापनी के लिए पहुंच गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंदिर परिसर में मौजूद हैं। उनकी मौजूदगी में मां की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरु हो गया है। मां के स्वागत के लिए पूरे मंदिर परिसर को भव्य रुप से सजाया गया है।श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारीगढ़ों ने प्राण प्रतिष्ठान का अनुष्ठान शुरू कर दिया है। पुनर्स्थापना का काम काशी विद्वत परिषद की निगरानी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का अर्चक दल संपन्न कराएगा। मूर्ति स्थापना का प्रसाद वितरण रुद्राक्ष कन्वेंशन में भी होगा, जहां धर्म गुरुओं और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के दरबार में रात्रि विश्राम के बाद मां की प्रतिमा को सोमवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर लेकर जाया गया। सुबह से काशीवासी मां की एक झलक पाने को आतुर दिखें। झांकी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। ढोल नगाड़ों के साथ मां के प्रतिमा को ले जाया गया।बता दें, मिर्जापुर जिले के चुनार के बलुआ पत्थर से बनी 18वीं शताब्दी की मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा 1913 में काशी से चोरी हुई थी। इस प्रतिमा में मां के एक हाथ में खीर का कटोरा और दूसरे हाथ में चम्मच है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से कनाडा से भारत आई मां की प्रतिमा बीते 11 नवंबर को दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपी गई थी।

Share this news