सोमवार की भोर में बनारस जिले के बॉर्डर पर पहुची माँ अन्नपूर्णा

विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया स्वागत । पिंडरा। पीएम मोदी के प्रयास से 108 वर्ष पूर्व ब्रिटिश काल में चोरी हुई माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति का सोमवार की भोर में सुबह 4 बजे जौनपुर सीमा पर पहुचने पर फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पर विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में आम लोगों के जयकारे व अभिनन्दन करने के साथ उनका दर्शन प्राप्त करने के बाद आशीर्वाद लिया। रविवार को अपराह्न में ही फूलपुर में बने भव्य पंडाल में सैकड़ो भक्त रात तक डटे रहे। सुबह 4 बजे रथ में विराजमान माँ अन्नपूर्णा को देखते ही उनके चेहरे पर खुशी की लहर दिखी और दर्शन करने के लिए होड़ लग गई। रातभर जागने के बावजूद श्रद्धा देखना को मिल रही थी। माँ अन्नपूर्णा के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ अनेक गणमान्य लोग चल रहे थे। वही फूलपुर पहुचने पर विधायक कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, जिलाध्यक्ष हँसराज विश्वकर्मा डॉ अवधेश सिंह, डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी, एसडीएम राजीव कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख संरक्षक रविशंकर सिंह, संजीव सिंह, डॉ संगीत दुबे, इलाका सिंह, दिलीप सिंह, आनंद मिश्रा अभिषेक राजपूत अतुल रावत,प्रवीण सिंह, शिवा सिंह, हिन्दू वाहिनी के सुरेश पांडेय, राजू सिंह, प्रमोद सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। वही पिंडरा में व्यापारियों व ग्रामीणों महिला पुरुषों ने माँ अन्नपूर्णा की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की। इस दौरान 21 किलो का लड्डू भी चढ़ाया गया। रात होने के बावजूद महिलाओं व पुरुषों में उत्साह दिखा। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामु गुप्ता, ग्राम प्रधान कमलेश कुमार, अनूप जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक , अनूप जायसवाल, रिंकू जायसवाल, विवेक गुप्ता समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। पिंडरा में जमकर लगे माँ अन्नपूर्णा और जय श्री राम के नारे पिंडरा में जब शोभायात्रा भोर में साढ़े 4 बजे के लगभग पहुची तो पुरुषों से ज्यादा सैकड़ो की संख्या में जुटी महिलाओं ने जय श्री राम और माँ अन्नपूर्णा के साथ महादेव के नारे लगाए। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय दिखा। पिंडरा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने बने स्वागत द्वार पर पहले आरती उतारी गई और फिर पुष्प वर्षा की गई। वही रथ पर सवार लोग भक्तों को प्रसाद स्वरूप पुष्प अर्पित कर रहे थे। इसके बाद बाबतपुर में जिला मंत्री फौजदार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ जेपी दुबे, संदीप सिंह, शैलेश मिश्रा, अजय ऊदल, राकेश मिश्रा, ने जय श्री राम के नारे के साथ स्वागत किया। इसके अलावा फूलपुर बाजार, मिराशाह, रमईपुर, कथौली व रघुनाथपुर में भी सड़क पर खड़े लोगों ने माँ अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन किया।

Share this news