पिंडरा के अध्यापक को मिला इंटरनेशनल यूनिटी अवार्ड

पिंडरा। अध्यापको को सम्मानित करने वाली संस्था शांति फाउंडेशन द्वारा जनसेवा समाज निर्माण में योगदान देने वाले अध्यापको को इस बार भी सरदार पटेल की जयंती पर ऑनलाइन सम्मानित किया गया।जिसमें पिंडरा के भी एक अध्यापक को सम्मान मिला। देश को एकता के सूत्र में बांध कर भारत की अखंडता को सुनिश्चित करने एवं तमाम राजाओं और रियासतों का विलय करके देश को एक सूत्र में पिरोने वाले प्रथम गृहमंत्री “लौह पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल की146 वीं जयंती पर देश भर से कुल 146 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी,पिण्डरा के सहायक अध्यापक कमलेश कुमार पाण्डेय को उनके समाज निर्माण व जन सहयोग के लिए शांति फाउंडेशन गोंडा, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रोत्साहित करते हुए इंटरनेशनल यूनिटी अवार्ड 2021प्रदान किया गया। कई देशों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर युक्त प्रमाणपत्र कमलेश पांडेय को ऑनलाइन मिला। कमलेश पांडेय को पुरस्कार मिलने पर बीईओ पिंडरा मंगरु राम ने शुभकामनाएं दी।

Share this news