पिंडरा। देश को एकता के सूत्र में बांध कर भारत की अखंडता को सुनिश्चित करने एवं तमाम राजाओं और रियासतों का विलय करके देश को एक सूत्र में पिरोने वाले देश के प्रथम गृहमंत्री “लौह पुरुष” सरदार वल्लभ भाई पटेल की146 वीं जयंती तहसील क्षेत्र पिंडरा के सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के खालिसपुर स्थित गीता आईटीआई परिसर में भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सरोज कुमार मुन्ना चौबे द्वारा उनके तैल चित्र पर माल्यर्पण कर उनको नमन किया। इसके अलावा गरिमामय फॉउंडेशन, देवमूर्ति शर्मा इंटर कालेज दबेथुवा, संत नारायण बाबा इंटर कालेज खालिसपुर, परिषदीय विद्यालय जमापुर, पिंडरा, पिंडराई, अजईपुर, मंगारी, बाबतपुर, फूलपुर, सिंधोरा समेत अनेक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों द्वारा सरदार पटेल की जयंती रविवार को मनाई गई। इस दौरान एकता दिवस के रुप मे देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए शिक्षकों व अध्यापको द्वारा संकल्प भी लिया गया। जगह जगह प्रभात फेरी भी निकाली गई।
More Stories
मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में मिली जमानत
सड़कों पर बहता है गंदा पानी, लोग परेशान
डकैती व अपहरण की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों को थाना कपसेठी पुलिस नें पिस्टल, तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार