भीटे पर बने अधूरे शौचालय को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

पिंडरा। क्षेत्र के खालिसपुर गांव के ग्रामीणों ने गत एक साल से अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय को लेकर सोमवार को दोपहर में उक्त शौचालय पर धरना प्रदर्शन किया। एक घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के भीटे पर बने सामुदायिक शौचालय गत एक वर्ष से अधूरा पड़ा है, जबकि उसके लिए स्वीकृत साढ़े 6 लाख रुपए पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा निकाल ली गई है। शौचालय के निर्माण के नाम पर केवल चारों तरफ से दीवार खड़ी कर दी गई । अंबेडकर मूर्ति के सामने बने सामुदायिक भवन के निर्माण पर भी प्रश्न लगाते हुए ग्रामीणों ने उसे भीटे के स्थान पर सार्वजनिक ग्राम सभा की भूमि पर बनवाने की मांग की। वही इस बाबत राजकुमार राजभर ने बताया कि इसकी जानकारी बीडीओ समेत अनेक अधिकारियों को लिखित रूप से दे दी गई है। वही ग्राम प्रधान अभिलाषा ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय का अधूरा निर्माण भीटे पर किया गया है। जो निर्णय अधिकारी देंगे उसी अनुसार कार्य होगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में ग्राम पंचायत सदस्य शारदा,छोटेलाल, सतीश मिश्रा, रामशिरोमणि मिश्र,राजमणि,इंद्रभूषण राजभर,शिवमूरत राजभर, उर्मिला व इंद्रावती समेत अनेक महिलाये व ग्रामीण रहे।

Share this news